आतंक के सबसे बड़ा आका है बगदादी. पूरी दुनिया में वो आतंक का साम्राज्य बनाना चाहता है. यूरोप बगदादी के आतंक की मार झेल रहा है. मोदी ब्रसेल्स दौरे पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी के ब्रसेल्स दौरे के एजेंडे में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सबसे ऊपर है. तो क्या बगदादी के खिलाफ सबसे बड़ी जंग की शुरुआत होने वाली है.