कुदरत की विनाशलीला ने जब केदारनाथ में तांडव मचाया था तो पूरा इलाका लाशों से पट गया था. सिर्फ बाबा का मंदिर बचा था उस विनाशलीला में. लेकिन अब वहां जिंदगी लौट रही है, मंदिर के कपाट भी खुलने वाले हैं. तो चलिए बाबा के इस धाम के दर्शन करने.