दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी है. लेकिन कोहरे से राहत मिली है. एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बेहतर है. मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है. पहाड़ों पर बर्फबारी का असर दिल्ली पर पड़ रहा है. इस बीच, गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल इंडिया गेट पर जोरों से चल रही है. मौसम साफ होने से रिहर्सल में कोई बाधा नहीं आ रही है. हालांकि, प्रदूषण का स्तर अभी भी चिंताजनक है.