कारगिल युद्ध में 10 वर्ष पहले पाकिस्तानी सेना को धूल चटाने वाले भारतीय सेना के शहीद जवानों को उनके परिजनों ने शनिवार को कारगिल स्थित स्मारक स्थल पर नम आंखों से भावभीनी श्रद्धाजंलि दी. करगिल लड़ाई में 527 जवान और सेनाधिकारी शहीद हुए जिनमें से 86 को परमवीर चक्र महावीर चक्र तथा वीर चक्र मिले.