5 अगस्त के ग्रैंड शो के लिए अयोध्या तैयार है. तीन दिन बाद राम मंदिर का भूमिपूजन होगा. प्रधानमंत्री मोदी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले हनुमान गढ़ी आएंगे. यहां उनका सिर्फ 10 मिनट का पड़ाव होगा. लेकिन इसकी काफी अहमियत है. रामलला की पूजा हनुमान की पूजा के बगैर पूर्ण नहीं हो सकती. इसलिए यहां हनुमान की पूजा होगी. राम मंदिर भूमिपूजन के पंडाल तैयार है. देखिए कैसे सजाई जा रही अयोध्या.