आज राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के मशहूर वॉल स्ट्रीट जर्नल अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जंग में भारत और अमेरिका एक साथ हैं. मोदी ने कहा कि ये एकजुटता दोनों देशों के लिए फायदेमंद है. क्योंकि भारत के पास आतंक के खिलाफ लडने का 40 साल का तजुर्बा है. मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में भारत-अमेरिका के रिश्ते और मज़बूत हुए हैं. जो दोनों देशों की तरक्की के लिए फायदेमंद है.