scorecardresearch
 
Advertisement

पूर्व सैन्य अफसरों की चिट्ठी पर नया पेंच

पूर्व सैन्य अफसरों की चिट्ठी पर नया पेंच

चुनाव प्रचार में भारतीय सेना और जवानों की तस्वीर के इस्तेमाल का मामला गर्माता जा रहा है. शुक्रवार सुबह खबर आई कि 150 से अधिक पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिख इसपर शिकायत की है. लेकिन राष्ट्रपति भवन ने इस तरह की किसी भी चिट्ठी मिलने से इनकार किया. इसके अलावा इस चिट्ठी में जिन पूर्व सैनिकों का नाम शामिल है, उन्हीं में से एक रिटायर्ड एयर मार्शल NC री ने भी कहा है कि उन्होंने इस प्रकार की किसी चिट्ठी पर हस्ताक्षर नहीं किया है.

A controversy has erupted over the Army veterans writing a letter to President Ram Nath Kovind to complain about the manner in which political parties have been using armed forces for political gains. On one hand the President has denied receiving any letter, and now, on the other hand one of the undersigned says, they did not write any letter.

Advertisement
Advertisement