राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने वालों में विपक्षी दल भी जुड़ने लगे हैं और मोदी सरकार को चुनौती देने की विपक्षी रणनीति की हवा निकलने लगी है. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कुछ देर पहले पटना में सत्ताधारी जेडीयू की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद का समर्थन करने का फैसला लिया है हालांकि इसका औपचारिक एलान नहीं हुआ है. लेकिन जेडीयू विधायक रत्नेश सदा ने सीएम नीतीश कुमार के साथ हुई मीटिंग से बाहर निकलने पर ये बयान दिया.