देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. नए राष्ट्रपति को लेकर आज होने वाले चुनाव में बीजेपी की अगुवाई एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार से मुकाबला है. चुनाव में कोविंद की जीत तय मानी जा रही है क्योंकि संख्याबल को आधार पर उनका पलड़ा भारी है. चुनाव आयोग ने आज होने वाली वोटिंग के लिए की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यहां संसद भवन के अलावा हर राज्य की विधानसभाओं में सुबह 10.0 बजे से शाम 5.00 बजे तक मतदान होगा. संसद के दोनों सदनों में जहां सांसदों की वोटिंग की व्यवस्था की गई, वहीं राज्य विधानसभाओं में वहां के निर्वाचित सदस्य वोट डालेंगे.