हैदराबाद धमाकों में प्रेशर कुकर का इस्तेमाल किया गया था. ये खुलासा धमाकों के फोरेंसिक रिपोर्ट से हुआ है. धमाके के लिए 1.5 किलो अमोनियम नाइट्रेट और चीन और जापान में बनी पांच बैट्रियों का इस्तेमाल किया गया. धमाके से दो हजार डिग्री सेल्सियस तापमान बाहर निकला. मौके से जांचकर्ताओं को एल्युमिनियम के टुकड़े भी मिले हैं.