बजट पेश होने के बाद देश के अलग-अलग तबकों को उससे क्या फायदा पहुंचा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए सरकार की तैयारी कैसी है. साथ ही देश के मध्य वर्ग, गरीब, किसान को बजट से क्या फायदा हुआ है.गांव में रहने वाले किसानों को सरकार ने बजट में क्या सौगात दी है. छोटे कारोबारी और उद्योगों से बजट में क्या राहत दी गई है. एक मंच पर जानिए, सभी वर्गों की बजट पर क्या प्रतिक्रिया है.