आम बजट में किस सामान के दाम घटे हैं और कौन सा सामान महंगा हो गया है. गैस, सोलर पैनल और चमड़े का सामान सस्ता हो गया है. वहीं सिगरेट, बीड़ी, मोबाइल और एलईडी बल्ब खरीदने से आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है.