वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज बजट पेश किया. टैक्स रेट से मध्य वर्ग को तोहफा देने की कोशिश की गई है. तीन लाख तक की आमदनी वालों के आयकर नहीं देना होगा, वहीं 5 लाख तक की आय पर 10 की बजाय अब सिर्फ 5 फीसदी टैक्स देना होगा. 50 लाख से एक कोरड़ तक की आमदनी वालों पर एक फीसदी सरचार्ज लगेगा, वहीं एक करोड़ से ज्यादा आमदनी वालों को 15 फीसदी सरचार्ज देना होगा.मनरेगा के लिए सरकार ने सबसे बड़ा ऐलान करते हुए 48 हजार करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया है साथ ही एक करोड़ बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर लाने और घर मुहैया कराने का प्रस्ताव भी बजट में शामिल है. .