प्याज की कीमतें पिछले कई हफ्ते से आसमान छू रही हैं. देश के कई शहरों में प्याज की कीमतें 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच रही हैं. प्याज की कीमतों में ये उछाल पिछले कई हफ्तों से है. विशेषज्ञों के मुताबिक प्याज का उत्पादन करने वाले राज्य, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश के कारण प्याज की फसल चौपट हुई है. एक तरफ फसल बर्बाद हुई तो दूसरी तरफ प्याज की कीमतें न बढ़ें इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया. देखिए ये रिपोर्ट.
Onion prices are witnessing major hike again as the retail and wholesale prices have shot up across India affecting the Capital too. The retail prices of onion have taken a huge plunge to nearly 100 rupees per kilogram taking a toll on the households again. Watch video.