खबर चीनी की है, लेकिन थोड़ी कड़वी है. चीनी की कीमतों में अचानक तेज़ी आ गई है. सरकार के एक फैसले से महज़ दो दिनों में चीनी की कीमत दो रूपये बढ़ गई है. मुश्किल ये है कि आगे राहत की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही.