प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मथुरा दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने भारत को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी देश बनाने की मुहिम की शुरुआत की. पीएम मोदी ने सबसे पहले वेटरनेरी विश्वविद्यालय में पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने मेले का निरीक्षण किया और वेटरनेरी विवि में पशु आरोग्य मेले में पीएम मोदी ने 150 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. इस दौरान गायों के पेट से पॉलीथिन निकालने का लाइव ऑपरेशन देखकर पीएम मोदी भावुक हो गए. इतना ही नहीं, कूड़ा बीनने का काम करने वाली महिलाओं के साथ बैठकर पीएम मोदी ने उन महिलाओं से जाना कि किस तरह से कूड़े से प्लास्टिक अलग किया जाता है. इसके बाद पीएम ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि नए जनादेश के बाद कान्हा की नगरी में पहलीबार आने का सौभान्य प्राप्त हुआ. देखिए वीडियो.