scorecardresearch
 
Advertisement

एक महीने में PM Modi का तीसरा दौरा, क्या होगा West Bengal में चुनावी काम पूरा?

एक महीने में PM Modi का तीसरा दौरा, क्या होगा West Bengal में चुनावी काम पूरा?

असम के दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी मिशन बंगाल पर पहुंच रहे हैं. पीएम ने चुनावी राज्य असम में सौगातों की बारिश की. अब बंगाल की बारी है. आज दोपहर बाद प्रधानंमत्री हुगली पहुंच रहे हैं, जहां वो एत बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे फिर हुगली मेट्रो के विस्तार को हरी झंडी दिखाएंगे. बंगाल की सियासत में जय श्रीराम और मां दुर्गा के बाद देवी काली की भी एंट्री हो गई. आज प्रधानमंत्री मोदी हुगली मेट्रो के एक्सटेंशन को हरी झंडी दिखाएंगे. इससे मेट्रो की पहुंच दो मशहूर काली मंदिर तक पहुंच जाएगी. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.

Advertisement
Advertisement