प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरडी के साईं बाबा के दर पर जाएंगे. हालांकि, पीएम की शिरडी यात्रा का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन शिरडी के बीजेपी सांसद सदाशिव लोखंडे के मुताबिक, पीएम उन्हें संसद के मौजूदा सत्र के बाद शिरडी आने का भरोसा दिया है.
prime minister modi will go to shirdi sai baba