इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के 5 साल के काम विकास के कई दशकों के बराबर हैं. उन्होंने कहा कि बेनामी संपत्ति कानून को 1988 में पारित किया गया था लेकिन कभी लागू नहीं किया गया. यानी एक्ट कभी एक्शन में लाया ही नहीं गया. हमारी सरकार ने इसे लागू करने का काम किया और हजारों करोड़ों की बेनामी संपत्ति को जब्त करने का काम किया है.