दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद शनिवार को नरेंद्र मोदी अपरने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर लाल बहादुर शास्त्री की 18 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. पीएम मोदी ने वाराणसी को हरा-भरा बनाने के लिए पेड़ लगाकर आनंद कानन अभियान की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इसके बाद पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में क्या कहा, देखिए इस वीडियो में.
After becoming Prime Minister second time, Narendra Modi visited his parliamentary constituency Varanasi. PM Narendra Modi inaugurates a statue of former Prime Minister of India Lal Bahadur Shastri at Varanasi airport. After which PM Narendra Modi launched a tree plantation drive in Varanasi. After launching membership drive of Bhartiya Janata Party, PM addressed the BJP workers, watch full speech in the video.