scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना को कैसे दी मात, पीएम मोदी ने की अशोक कपूर से 'मन की बात'

कोरोना को कैसे दी मात, पीएम मोदी ने की अशोक कपूर से 'मन की बात'

महामारी को लेकर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले जूता कारोबारी से उनके अनुभव सुने. बता दें कि अशोक कपूर और उनके परिवार ने कोरोना वायरस को मात देने में सफलता हासिल की है. कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह परिवार के अन्य 6 सदस्यों सहित दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती हुए, जहां उन्होंने पूरी तरह से मेडिकल एडवाइजरी का पालन कर 14 दिन में कोरोना वायरस को मात दी. मन की बात कार्यक्रम के दौरान अशोक कपूर ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने कैसे इस महामारी का सामना किया. पीएम मोदी ने जूता कारोबारी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप आगरा में लोगों को नियमों का पालन करने के लिए कहिए. भूखों को भोजन कराएं. हम आपकी हिम्मत और समझदारी का सम्मान करते हैं. कारोबारी ने बताया कि, उन्होंने जागरूकता के लिए कुछ वीडियो क्लिप बनाई है, जिसे लोगों के साथ साझा कर रहा हूं। इससे लोगों में जागरूकता आएगी. देखिए पूरा वीडियो.

In his monthly radio broadcast Mann Ki Baat, Modi interacted with coronavirus survivor, Ashok Kapoor from Agra who along with entire family including young son was infected by coronavirus, also spoke to Prime Minister Modi. Sharing his experience, Kapoor, a shoe manufacturer, told PM Modi that his two sons, family member had caught the virus in Italy and infected others upon returning. Narendra Modi also told Kapoor to spread awareness about anti-coronavirus measures in Agra, use social media for the purpose.

Advertisement
Advertisement