जिन पर हिनदुस्तान को नाज है उनको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी साथ मिला. चंद्रयान-2 का चांद के दक्षिणी ध्रुव से उतरने से कुछ सेकंड पहले संपर्क टूट गया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी इसरो मुख्यालय में मौजूद थे. शनिवार सुबह दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाने बेंगलुरु स्थित इसरो मुख्यालय पहुंचे थे. इसरो मुख्यालय से विदा लेते वक्त इसरो चीफ के. सिवन रोने लगे. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें गले लगाकर हौसला बढ़ाया. देखिए वीडियो.