पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात में हैं. दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले वह गुजरात अपनी मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे. अपनी मां हीराबेन से मिलने उनके घर पहुंच पीएम ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. पीएम मोदी की मां के घर के बाहर बड़ी तादाद में लोग मौजूद हैं. हजारों मोदी प्रशंसकों का जमावड़ा लगा हुआ है. सभी पीएम मोदी की एक झलक पाना चाहते हैं. अपनी मां से मिलने से पहले पीएम मोदी ने बीजेपी दफ्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi today met his mother Heeraben Modi at her residence in Gandhinagar, Gujarat and seeks her blessings. After his victory in the 2019 Lok Sabha Elections, PM Modi today visited Gujarat. Before meeting his mother, PM Modi addressed BJP workers at the party office. For more details watch the video.