भारी बारिश के चलते आई गुजरात में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने हवाई सर्वेक्षण भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार गुजरात सरकार की हरसंभव मदद करेगी. केंद्र और राज्य के अधिकारी मिलकर काम करेंगे. पीएम ने घोषणा की है कि बाढ़ में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे.