प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के पांच दिनों बाद नरेंद्र मोदी आधिकारिक बंगले में गुरुवार को शिफ्ट हो गए. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 26 मई को ही बंगला खाली कर दिया था. लेकिन रेनोवेशन के चलते मोदी गुजरात भवन में रह रहे थे. बंगला 5 में उनका निवास स्थान होगा. बंगला 7 में मोदी का ऑफिस.