पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'राष्ट्र ऋषि' का सम्मान दिया गया. इस पर पीएम ने कहा कि इस सम्मान की जिम्मेदारी और अपेक्षा को पूरा करना उनका कर्तव्य है. योग के प्रचार-प्रसार में बाबा रामदेव के योगदान पर पीएम ने कहा कि रामदेव ने योग को आंदोलन बना दिया. पीएम ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने लगातार मानवता के कल्याण के लिए नई-नई खोजें की, लेकिन शोध के प्रति उदासीनता से देश का प्रभाव कम हुआ. भारत के युवाओं ने आईटी क्रांति के दौरान फिर से विश्व का ध्यान आकर्षित किया.