प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को जापान के ओसाका पहुंचे. सुबह प्रधानमंत्री ने यहां पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई और कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. बुधवार देर रात प्रधानमंत्री नई दिल्ली से ओसाका के लिए रवाना हुए और गुरुवार सुबह ओसाका पहुंचे. इसके अलावा भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया. इस दौरान ओसाका में भारत माता की जय के नारे भी लगे.