किसी युद्ध को याद करना आसान नहीं होता क्योंकि जंग में जीत एक बड़ी कीमत के साथ आती है. कारगिल में ऑपरेशन विजय के दौरान भारत ने भी वो कीमत चुकाई लेकिन हम कारगिल की जंग को बड़े फक्र के साथ याद कर सकते हैं. स्पेशल: कारगिल युद्ध के 10 साल