scorecardresearch
 
Advertisement

डिजिधन मेले में बोले पीएम मोदी: चुहिया ही तो पकड़नी थी

डिजिधन मेले में बोले पीएम मोदी: चुहिया ही तो पकड़नी थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को बढ़ाना देनेके लिए शुरू किए गए डिजिधन मेले में आज डिजिधन व्यापार योजना और लकी ग्राहक योजना के पहले विजेताओं की घोषणा की. राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस डिजिधन मेले को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उज्ज्वल भारत की नींव को मजबूत करने में लगी है. पीएम ने इस मौके पर आपका अंगूठा आपका बैंक नामक भीम ऐप भी लॉन्च किया.पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी को लेकर कुछ लोगों का आरोप है कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि यही चुहिया धीरे-धीरे देश को खोखला कर रही थी और इसी को बाहर निकालना था.

PM Modi speech in Digidhan Mela over demonetisation drive

Advertisement
Advertisement