दिल्ली में भी आज कई मासूम मिड-डे मील के कहर से बाल-बाल बच गए. रोहिणी में नगर निगम के एक स्कूल में मिड-डे मील चखते ही तीन लोग बीमार पड़ गए. मिड-डे मील प्रिसिंपल के अलावा एक शिक्षक और आया ने चखा था. मिड-डे मील चखते ही तीनों के चेहरे सूज गए. तीनों को तुरंत बुध विहार के ब्रह्म शक्ति अस्पताल ले जाया गया जहां से मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. गनीमत ये रही कि संदेह होते ही खाना बच्चों को खाने से रोक दिया गया.