कोरोना को लेकर पूरा देश अलर्ट पर है. हालांकि कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या बढती जा रही है. इस बीच राहत की बात ये है कि सरकार ने लैबोरेटरी की लिस्ट जारी कर दी है. 13 लैबोरेटरी में पहले से टेस्ट किया जा रहा था, जबकि 18 लैबोरेटरी में जांच की सुविधा आज से शुरू की गई है. अगर आप कोरोना वायरस का टेस्ट कराना चाहते हैं तो 31 लैबोरेटरी में टेस्ट करा सकते हैं. सरकार की ओर से जारी लिस्ट में दिल्ली के एम्स, लखनऊ के केजीएमयू, जयपुर के एसएमएस, कोलकाता के एनआईसीईडी, गुवाहाटी के जीएमटी, नागपुर के आईजीजीएमसी, मुंबई के कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद के बीजे मेडिक कॉलेज, सिकंदराबाद के गांधी मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरू के बीएमसीआरआई और एनआईवी फिल्ड यूनिट, चेन्नई के केआईपीएमआर और अलापुज्जहा के एनआईवी फिल्ड यूनिट का नाम शामिल है.
Indian Council of Medical Research on Monday, March 23, put out a list of 12 private testing laboratories that have now been allowed to test the COVID-19 samples. These include five in Maharashtra (four in Mumbai and one in Navi Mumbai) - SRL; Suburban Diagnostics; Sir H N Reliance Foundation Hospital and Research Centre; Metropolis Healthcare; and Throcare Technologies. Two each in Tamil Nadu and Haryana. The ones in Tamil Nadu are Department of Clinical Virology, CMC, Vellore; and Department of Laboratory Services, Apollo Hospitals Enterprise, Chennai. In Haryana, the approved laboratories are Strand Life Sciences; and SRL. The remaining private laboratories are Lal Path Labs in Delhi; Unipath Specialty laboratory in Ahmedabad; and Neuberg Anand Reference Laboratory in Bengaluru.