दिल्ली के महरौली इलाके में एक पिता ने रूह हिला देने वाला जुर्म किया है. पिता ने पत्नी, दो फूल सी बेटियों और एक मासूम बेटे के चाकू से टुकडे-टुकड़े कर दिए. आप उस शख्स की मानसिक हालत का अंदाजा लगा सकते हैं. पड़ोसी कह रहे हैं कि उस शख्स की दिमागी हालत सही नहीं थी. बिगड़ी मानसिक स्थिति में ही उसने अपने ही परिवार के साथ खूनी खेल खेला. बाद में आरोपी के खत से साफ हुआ कि वो पत्नी की बीमारी और आर्थिक तंगी से इस कदर परेशान था कि मासूम बच्चों पर चाकू से वार कर बैठा. सवाल ये है कि क्या कोई पिता इस कदर पत्थरदिल हो सकता है कि तीन बच्चों और पत्नी के खून से अपने हाथ सान ले.
Delhi Police arrested a 35 year old man named as Upendra Shukla for murdering his wife and three children at their residence in Mehrauli area of south Delhi on Saturday. His mother-in-law of spotted the bodies in the morning and informed the neighbours, who immediately called the police. Upendra Shukla, the private tutor, was found in the same room along with the dead bodies of his family member.