कांग्रेस पार्टी की ओर से विकास दुबे एनकाउंटर मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला तेज कर दिया गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट के बाद अब प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. प्रियंका ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जांच होनी चाहिए. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा कि उप्र की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है. राजनेता-अपराधी गठजोड़ प्रदेश पर हावी है. देखें पूरा वीडियो.
Taking a dig at the UP government after the encounter killing of gangster Vikas Dubey, Congress leader Priyanka Gandhi Vadra said while the criminal has gone, what about those protecting him. Reacting to Vikas Dubey s death on Friday morning, Priyanka Gandhi tweeted The criminal is dead, but what about those who aided the criminal. To know more watch this Video.