scorecardresearch
 
Advertisement

प्रियंका गांधी वाड्रा का 'अग्निपथ'

प्रियंका गांधी वाड्रा का 'अग्निपथ'

प्रियंका गांधी वाड्रा फुल एक्शन में हैं. दोनों मोर्चों पर... एक ओर पति और परिवार के साथ मजबूती से खड़ी हैं. तो दूसरी ओर पार्टी को जीत दिलाने के लिए दौड़ शुरू कर दिया है. आज दिल्ली में कांग्रेस के राज्य महासचिवों की बैठक है. इस अहम मीटिंग में प्रियंका भाई राहुल के साथ पार्टी अधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगी.  भले ही प्रियंका पर बीजेपी नेताओं का चौतरफा प्रहार जारी हो. पति रॉबर्ट वाड्रा का ईडी के तीखे सवालों से सामना करना पड़ रहा हो. भले ही विरोधियों ने पति के बहाने अपनी बंदूकों का मुंह उनकी ओर कर दिया हैं. लेकिन, बुधवार को अपने एक्शन के जरिए प्रियंका ने साफ कर दिया कि वो परिवार के मोर्चे पर भी अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएंगी और पार्टी के मोर्चे पर. 

Congress General secretary Priyanka Gandhi is in full action. Be it about money laundering case against Robert Vadra or be it about her support to his party, Priyanka Gandhi is doing it all. On Thursday, the meeting of state general secretary of Congress will take place in Delhi. In this meeting Priyanaka Gandhi Vadra will participate with her brother and will do brainstorming with party leaders for the elections. Despite she is being targeted by the BJP leaders, Priyanka Gandhi has proved that she can handle the party and her family together.

Advertisement
Advertisement