scorecardresearch
 
Advertisement

भारत बचाओ रैली में बोलीं प्रियंका- चुप रहे तो देश का विभाजन शुरू हो जाएगा

भारत बचाओ रैली में बोलीं प्रियंका- चुप रहे तो देश का विभाजन शुरू हो जाएगा

दिल्ली के रामलीला मैदान में मोदी सरकार के खिलाफ आयोजित कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में जनता को देश का मतलब समझाया. प्रियंका गांधी ने कहा कि यह देश प्रेम और अहिंसा का देश है. यह देश अच्छाई और सच्चाई का सपना है. यह देश लोकतंत्र को शक्ति देने वाला है. हमें इस देश को बचाना है.

The Congress is holding a massive rally called Bharat Bachao at Ramlila Maidan in Delhi today. Priyanka Gandhi Vadra said that the Constitution of India would be destroyed if citizens did not raise their voices and stayed in the darkness of fear and lies.

Advertisement
Advertisement