scorecardresearch
 
Advertisement

उन्नाव: पीड़ित परिवार को घर में घुसकर पीटा, धमकाया गया- प्रियंका गांधी

उन्नाव: पीड़ित परिवार को घर में घुसकर पीटा, धमकाया गया- प्रियंका गांधी

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में सियासी बवाल मच गया है. वहीं कांगेस महासचिव प्रियंका गांधी आज उन्नाव में पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंच गईं. पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद प्रियंका गांधी ने बताया कि पीड़िता के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को घर में घुसकर पीटा गया. एक साल में आरोपियों ने उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित किया है. देखें वीडियो.

Priyanka Gandhi today met Unnao gang rape victim family. After her meeting Priyanka Gandhi accused UP govt of patronising criminals. Priyanka Gandhi said, the BJP government is saying that there is no place for criminals in UP. But the way in which anarchy has spread and crime against women is taking place in the state, I wonder if in the Uttar Pradesh made by them there is any place for women. Watch video.

Advertisement
Advertisement