scorecardresearch
 
Advertisement

Video: प्रियंका गांधी ने किया मिशन UP का आगाज, पहले पहुंची वाराणसी के इस मंदिर

Video: प्रियंका गांधी ने किया मिशन UP का आगाज, पहले पहुंची वाराणसी के इस मंदिर

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) एक बार फिर मिशन UP पर हैं. इस बार प्रियंका गांधी ने अपने दौरे की शुरुआत वाराणसी(varanasi) से की. प्रियंका वाराणसी पहुंची तो पहले मंदिर में दर्शन किए फिर नागरिकता कानून(CAA) पर लोगों से मिल रही हैं. यहां वो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय(BHU) के छात्रों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों से मुलाकात करेंगी. साथ ही प्रियंका यहां से बीजेपी(BJP) और योगी सरकार को निशाने पर लेंगी.

Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra reached constituency of Prime Minister Narendra Modi varanasi on Friday to meet the victims of the CAA protest. First of all, She arrived at Panchganga Ghat in Varanasi, to meet students of Banaras Hindu University and members of civil society today.

Advertisement
Advertisement