विनय कटियार के बयान पर प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है. प्रियंका गांधी ने लिखा है कि कि विनय कटियार के इस बयान से बीजेपी की सोच का पर्दाफाश हुआ है. आधी आबादी के बारे में ये पार्टी क्या सोचती है. जिसे महिलाओं की मेहनत नहीं दिखती. बुधवार सुबह विनय कटियार ने कहा था कि प्रियंका गांधी से ज्यादा खूबसूरत महिलाएं बीजेपी में हैं.प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी सही कहती है. उनके पास 'ज्यादा सुंदर' उम्मीदवार हैं. अगर वो मेरी उन मजबूत, बहादुर और सुंदर साथियों, जिन्होंने बड़ी मुश्किलों को पार कर ये मुकाम पाया है, उनमें सिर्फ यही देखते हैं तो मुझे इसपर हंसी आती है. उन्होंने देश की आधी आबादी को लेकर बीजेपी की मानसिकता को उजागर कर दिया है.