कांग्रेस की नई उम्मीद प्रियंका गांधी अब यूपी कूच करने वाली है. सियासत में फुलटाइम एंट्री के बाद प्रियंका गांधी पहली बार मिशन यूपी पर जा रही है. कल लखनऊ में मेगा रोड शो से प्रियंका मिशन यूपी का आगाज करेंगी. महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी पहली बार यूपी का रूख करेंगी. यूपी के चक्रव्यूह में सेंध लगाने के लिए प्रियंका कमर कस चुकी हैं. चार दिन के लखनऊ दौर पर प्रियंका 40 घंटे मैराथन माटिंग करेंगी और पूर्वी यूपी के 42 लोकसभा इलाकों के लोगों से मुलाकात करेंगी .
The new hope of the Congress Party, Priyanka Gandhi is all set to start off her mission UP. On Monday, Priyanka Gandhi will hold her first mega road show in Lucknow, after becoming the general secretary. Priyanka Gandhi has geared up herself for Uttar Pradesh. In the four days Lucknow visit, Priyanka Gandhi will do marathon meeting for 40 hours and will meet people of 42 Lok Sabha constituencies of Eastern UP.