यूपी के चुनावी दंगल में कूदीं प्रियंका, अमेठी के बलभद्रपुर में की चुनावी सभा, पूरे दिन जनसंपर्क का दौर. बलभद्रपुर में प्रियंका ने साधा माया और मुलायम पर निशाना, लेकिन 2जी घोटाले के सवाल पर साधी चुप्पी. प्रियंका गांधी ने किया भाई का गुणगान, अमेठी के लोगों को याद दिलाया क्षेत्र का पिछड़ापन, कहा यूपी को बदलना चाहते हैं राहुल गांधी.