प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस की वो सिलेब्रिटी हैं, जिन्हें राजनीति में लाने के लिए कांग्रेसी कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. सियासी गलियारों के कुछ अहम सवालों में से एक तो यही है कि क्या प्रियंका राजनीति में आएंगी? आएंगी तो कब आएंगी? प्रियंका अब 41 साल की हो गई हैं. उनके जन्मदिन पर एक बार फिर कांग्रेसी जुटे. एक बार फिर उठी वही पुरानी मांग कि सियासत में आ जाओ प्रियंका...