scorecardresearch
 
Advertisement

UP: सोनभद्र जाने से रोका गया काफिला, धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी

UP: सोनभद्र जाने से रोका गया काफिला, धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी

सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफीले को शुक्रवार को रोक दिया गया. प्रियंका के इस काफिले को नारायणपुर पुलिस स्टेशन के पास रोका गया. जमीन विवाद में सोनभद्र में 10 लोगों की हत्या के बाद प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए वहां जा रही थीं. सोनभद्र में पीड़ित परिवारों से मिलने से रोके जाने पर नारायणपुर में धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी ने कहा, 'हम बस पीड़ित परिवार से मिलना चाहते हैं. मैं तो यहां तक कहा कि मेरे साथ सिर्फ 4 लोग होंगे. फिर भी प्रशासन हमें वहां जाने नहीं दे रहा है. उन्हें हमें बताना चाहिए कि हमें क्यों रोका जा रहा है. हम यहां शांति से बैठे रहेंगे.'

Priyanka Gandhi sat on a dharna against the Uttar Pradesh government on Friday after she was stopped from visiting Sonbhadra, where Section 144 has been imposed to meet the families of those killed in firing over a land dispute.

Advertisement
Advertisement