व्हाट्सएप जासूसी कांड में कांग्रेस ने बड़ा आरोप जड़ा है. कांग्रेस का आरोप है कि व्हाट्सएप का मैसेज प्रियंका गांधी को आया है. व्हाट्सएप उन लोगों को मैसेज भेज रहा है जो जासूसी के शिकार हए हैं. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार को इस मामले की जांच करानी चाहिए और मामले पर सख्त एक्शन लेना चाहिए. देखें ये रिपोर्ट.
The controversy over the WhatsApp snooping row has intensified with the Congress claiming that the phones of three opposition leaders, including Priyanka Gandhi Vadra, were hacked by the government. Senior Congress leader Randeep Surjewala attacked Modi government over WhatsApp snooping row. Watch this report.