scorecardresearch
 
Advertisement

जेल से रिहाई के बाद प्रियंका शर्मा ने मांगा हर्जाना

जेल से रिहाई के बाद प्रियंका शर्मा ने मांगा हर्जाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़ा मीम शेयर करने के आरोप में जेल जाने के बाद बाहर आईं बीजेपी यूथ विंग की कन्वेनर प्रियंका शर्मा ने आरोप लगाया कि मुझसे जबरदस्ती माफीनामे पर हस्ताक्षर कराए गए. प्रियंका शर्मा ने कहा कि उन्हें मीम शेयर करने पर कोई अफसोस नहीं है और वह यह केस लड़ेंगी, माफी नहीं मांगेगी.  ममता बनर्जी से जुड़ा मीम शेयर करने के बाद प्रियंका शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जिसके बाद अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर बहस होने लगी. इस बीच मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और 14 मई को प्रियंका शर्मा को बेल मिल गई, लेकिन उनकी रिहाई बुधवार को हुई.

Bengal BJP worker Priyanka Sharma who was arrested by Kolkata Police for sharing a meme on Mamata Banerjee has been released. After being released from jail on Wednesday morning, Priyanka Sharma said she was forced to write an apology letter and she never apologized to anyone for the social media post. She will also file an additional application for exemplary compensation for being detained for an additional 24 hour after the court orders.

Advertisement
Advertisement