गुजरात में दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, 9 और 14 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट. पहले फेज़ में 19 जिले में वोटिंग, दूसरे फेज़ में 14 जिले में डाले जाएंगे वोट. 18 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती. नोटबंदी की सालगिरह को सेलिब्रेट करेगी बीजेपी. देश भर में मनाया जाएगा कालाधन विरोधी दिवस. जेटली बोले- ब्लैक मनी रखने वालों की खैर नहीं. यूपी के कानपुर में रेलवे को हादसे का इंतजार. रेलवे ट्रैक के दरकने के बावजूद दौड़ती दिखी एक्सप्रेस ट्रेन.