केदारनाथ धाम के कपाट खुले और पहले पहल दर्शन करने वालों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे. केदारनाथ के दर्शन कर जब वो बाहर निकले तो उऩ्होंने कहा कि बाबा से कुछ नहीं मांगा, लेकिन देश को बताना चाहता हूं कि केदारनाथ में सब कुछ वैसा ही हो गया है जैसा त्रासदी से पहले हुआ करता था.
programme on rahul gandhi kedarnath tour