आरएसएस की स्थापना की 92वीं वर्षगांठ पर नागपुर स्थित संघ मुख्यालय पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने अपने संबोधन में गोरक्षकों को दी हिदायत, कहा- गोरक्षा धर्म के निर्वाह में कानून के दायरे का रखें ध्यान. भागवत ने मोदी सरकार की कश्मीर नीति की तारीफ की, कहा- घाटी में टूटी आतंकियों की कमर. मुंबई भगदड़ पर शिवसेना ने रेल मंत्री को बताया खलनायक, सरकार को भी दी नसीहत, कहा- बुलेट ट्रेन से पहले खस्ताहाल रेलवे को ठीक करे सरकार.