कर्नाटक दौरे पर मैंगलोर पहुंचे पीएम मोदी. उजीरे और बीदर में करेंगे रैली. पीएम मोदी आज कर्नाटक में बीदर- कलबुर्गी रेलवे लाइन का भी करेंगे उद्घाटन. पीएम मोदी मैंगलोर में मंजूनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन. बैंगलोर में भी एक कार्यक्रम में करेंगे शिरकत. जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबल की आतंकियों से मुठभेड़. लश्कर आतंकी अली हुआ ढेर. सीआरपीएफ और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन. बांदीपोरा में मुठभेड़ के दौरान पुलिस कांसटेबल जहीर अब्बास शहीद. हाजिन के मीर मोहल्ला में आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी.