पुणे में बम धमाके के दो दिन बीत चुके हैं और जांच एजेंसियों की सुई रुक गई है इंडियन मुजाहिदीन पर. कहा जा रहा है कि पुणे का ब्लास्ट आईएम के 'प्रोजेक्ट कराची' का हिस्सा था, फिर भी सवाल जस का तस है-कौन है इस धमाके के पीछे?