फिल्म 'एबीसीडी' के सितारे नोएडा के जीआईपी मॉल में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे. अपने पसंदीदा सितारों को मॉल में देखकर फैन्स बेहद उत्साहित थे. ओए एफएम ने डांस के लिए क्रेजी लोगों को डांस का एक मौका दिया. क्रारियोग्राफर रेमो और प्रभुदेवा भी फैन्स के साथ थिरके.